कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी : उपायुक्त

लातेहार: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू–अर्जन,मनरेगा,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, प्रधानमंत्री आवास , पशुशेड निर्माण ,समाज कल्याण,आपूर्ति विभाग , रूबर्न मिशन आदि की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने और शेष योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने व समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाएं। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा की ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण में पदाधिकारियों/कर्मियों पर लगाये गये अर्थदंड की वसूली की समीक्षा के क्रम में अर्थदंड की राशि की वसूली का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। केसीसी ऋण, वनाधिकार पट्टा समेत पशुशेड निर्माण योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंडवार चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावे सप्ताहिक जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन, आनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या आदि कार्यों के वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के अधार पर शेष मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने जिले में बढ़ती गरमी को लेकर चिंता जताते हुए जिले में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के आमजनों को पेयजल को लेकर कोई कठिनाई नही होनी चाहिए। जिले अंतर्गत जहां भी पेयजल की समस्या हो रही है वहां पेयजल की सुचारु रूप से आपूर्ति सुनिश्चित हो यह अत्यन्त जरूरी है इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
बैठक में डीएफओ रोशन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा , अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *