चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना में कोयला उत्पादन शुरू
केरेडारी :एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना में 29 सितम्बर को कोयला उत्पादन की शुरूआत। आज का दिन एनटीपीसी के लिए एक एतिहासिक दिन था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय, पुलिस अधिक्षक मनोज रतन चौथे, कोयला खनन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पार्थ मजूमदार तथा चट्टी बरियातु के महाप्रबंधक बी.एम. सिंह एवं केरेडारी परियोजना के महाप्रबंधक फै़ज तैय्यब ने संयुक्त रूप से परियोजनाओं के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीयों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
ज्ञात हो कि चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना का खनन कार्य 25 अप्रैल 2022 को आरंभ हुआ था और खनन कार्य आरंभ के 1 माह के अंतराल में ही परियोजना ने दिनांक 21 मई 2022 को कोल सीम प्राप्त कर लिया था। परियोजना कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के पूर्ण सहयोग एवं परियोजना के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को जाता है।
हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधिक्षक मनोज रतन चोथे नें एनटीपीसी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पार्थ मजूमदार, एवं सभी अधिकारीयों को प्रथम कोयला उत्पादन की बधाई दी।
इस शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी मुख्य अतिथियों ने पगार साइट कार्यालय में पौध रोपण किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक बी.एम. सिंह नें प्रथम कोयला उत्पादन की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब चट्टी-बरियातु परियोजना एनटीपीसी की चौथी उत्पादक खदानों की श्रृंखला में शामिल हो गई है। चट्टी-बरियातु परियोजना भी पकरी बरवाडीह, दुलंगा और तलाईपल्ली के साथ देश के विभिन्न सन्यंत्रों में कोयले की उपलब्धता कराती रहेगी। चट्टी-बरियातु, कोयला खनन परियोजना का उच्चतम उत्पादन 7 मिलियन टन प्रति वर्ष रहेगा।
एनटीपीसी हमेशा से ही देश विद्युत उत्पादन के साथ कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भी अग्रगणी भूमिका निभा रही है। परियोजना की तरफ से एनटीपीसी के बिजली संयंत्रों में भेजे जाने वाले कोयले की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एनटीपीसी चट्टी बरियातु एवं केरेडारी परियोजना नैगम समाजिक दायित्व के अंतर्गत विस्थापित ग्रामों में तरह-तरह के समाजिक कल्याण के कार्य नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं जैसे कि ट्रैनिंग केन्द्र, मेडिकल कैम्प सुविधा, स्व रोजगार प्रशिक्षण, वितरण समारोह आदि। शिक्षा के क्षेत्र में परियोजना हमेशा से तत्पर रहती है, परियोजना प्रभावित ग्रामों के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास कि सुविधा, स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालयों का नवीनीकरण, खेल सामग्री वितरण समय-समय पर आयोजित करती है। एनटीपीसी राष्ट्रीय स्तर पर तीरांदाजी का प्रायोजक भी है।
मजूमदार द्वारा पांडु ग्राम में स्थित एल एण्ड टी पाइप कनवेयर साइट का निरक्षण किया। पांडु ग्राम में स्थित एस.आई.एस.एफ बैरक का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर कोयला खनन मुख्यालय (राँची) से महाप्रबंधक तरूण कोनार एवं परियोजना के अपर-महाप्रबंधक बिनय कुमार, वी.सी दुबे, एस.पी. गुप्ता, सीताराम माजी, मानव संसाधन विभाग से कालिया एस. मूर्ति, उप-महाप्रबंधक यतीश कुमार, नीरज गौतम, रमेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी वराबाबू, योगेश कुमार, अनील गुप्ता, जाॅय मुखोपाध्याय, अशोक कुमार, मनोज बेहेरा, संजय मोहंती एवं वरिष्ठ प्रबंधक अनील कुमार, अमरेन्द्र झा, रबि टु़डु, रफीउल्ला शेख, बिबेकानंद साहु, अर्नब मंडल एवं सी बी सी एम पी एल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सतीश और एल & टी के परियोजना प्रबंधक परमहंस सिंह व अन्य ग्रामीणों नें उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।