सीओ और थाना प्रभारी ने लेंबोईया पहाड़ी ने किया गरबा डांडिया नाइट का उद्घाटन
पत्थलगडा (गणादेश): मंगलवार को प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल लेंबोईया पहाड़ी में अंचलाधिकारी उदल राम और थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने डांडिया गरबा नाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सांस्कृतिक चेतना जागती है। साथ ही छोटे-छोटे कलाकारों को प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। थाना प्रभारी ने कहा कि कलाकारों को प्रदर्शन करने का सही मंच है। गरबा दांडिया इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति के युगेश्वर प्रसाद, केदार दांगी, विशेश्वर दांगी, बालेश्वर दांगी व अन्य ने मुख्य अतिथियों व अन्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने लेंबोईया पहाड़ी स्थित प्राचीन मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर में मत्था टेक कर क्षेत्र की शांति और खुशहाली की कामना की। यहां नवरात्र महोत्सव में दूर-दूर से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं । रात्रि में कलाकारों के प्रदर्शन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। टीवी कलाकार अमित हनीहंक और संदीप कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने कई फिल्मी और भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षा से संबंधित लघु नाटक का भी यहां मंचन किया गया।
फोटो: