सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद की माता का निधन,अंतिम यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन सहित कई लोग हुए शामिल
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार सह झामुमो नेता अभिषेक कुमार पिंटू की माता विमला देवी का सोमवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जताया शोक।
श्री प्रसाद के अपर शिवपुरी स्थित आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनकी माताजी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया। विमला देवी का अंतिम यात्रा उनके घर शिवपुरी से निकला। इसमें सीएम सहित कई अधिकारी और विधायक शामिल हुए। वहीं मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया।

