सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट

रांचीः मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर से पेंइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वे 29 जुलाई से रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट थे। अब पंकज मिश्र को पेइंग वार्ड में रहकर ईलाज कराने प्रतिदिन एक हजार रुपए चुकाने होंगे। साथ ही पंकज मिश्र को पेइंग वार्ड में एयरकंडिश्नर, फ्रिज, गीजर, टीवी की सुविधा मिलेगी। . इधर रिम्स में ईलाजरत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र को लेकर डॉक्टर भी कंफ्यूज हो गए हैं। इसकी वजह है कि पंकज मिश्र हर दिन नई तकलीफ डॉक्टर को बता रहे हैं। इस कारण डॉक्टर भी उलझ कर रह गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दर्द निवारक दवा के अधिक सेवन से पंकज मिश्र में विहेवियर चेंज आ गया है। डॉक्टर जल्द से जल्द नतीजों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। बताते चलें कि पंकज मिश्रा के बिहेवियर चेंज को लेकर मेडिकल बोर्ड की टीम ने डिसकस की भी किया था। साथ ही उसे साइक्रेटिस से दिखाने की सलाह भी दी थी। रिम्स के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय बाखला द्वारा उनका इलाज किया गया, जिसमें उनके बिहेवियर चेंज को लेकर कई जांच कराई गई. डॉ अजय बाखला के अनुसार लंबे समय से पेन किलर का सेवन करने के कारण बिहेवियर चेंज देखने को मिल रहा था.पंकज मिश्रा को धीरे-धीरे दर्द के दवा छोड़नी पड़ेगी तभी उन्हें राहत मिल पाएगी. . वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, मेडिकल बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा कि पंकज मिश्रा का किस तरह से इलाज करना है ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें. पंकज मिश्र का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जिन-जिन तकलीफ की बात कर रहे हैं उसकी जांच कराई जा रही है. ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सकें.कभी वे सिर दर्द की शिकायत करते हैं, कभी छाती दर्द की. कभी बुखार के साथ कफ तक आने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही पेट की समस्या भी वह बता रहे हैं। रिम्स के विभिन्न जांच केंद्रों में उनके ब्लड और अन्य तकलीफ से संबंधित जांच कराई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *