सीएम ने विधायकों संग बोटिंग का उठाया लुफ्त, बाबूलाल ने कहा आपकी यात्रा मंगलमय हो
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके साथ कई विधायकों ने लतरातू डैम में बोटिंग का भी आनंद लिया। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार होने के कारण ब्लैक शर्ट और ब्लू रंग का जींस पहने नजर आ रहे हैं। उनके साथ कई विधायक और नेता भी ब्लैक शर्ट और साड़ी में आज नजर आ रही हैं।
उधर, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि कल तक जो जनसमर्थन और न डरने के डीएनए की बात करते नहीं थक रहे थे, खबर है कि वो खुद बोरिया-बिस्तर बां,ध कर निकल लिए। खुद के बनाए झूठ के महल में ही अब इनको डर सताने लगा है। अब ये विक्टिम कार्ड खेलेंगे फिर खुद के झूठ को छिपाने की झूठी कोशिश भी करेंगे। खैर आप सबकी यात्रा मंगलमय हो..।

