सीएम शिंदे को भाजपा हटा रही, इस्तीफा तैयार रखने को कहा गया, सामना में दावा

नई दिल्ली : महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) ने बड़ा दावा किया है कि भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस्तीफा तैयार रखने को कहा है। मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक लेख में कहा गया कि इस वजह से सीएम शिंदे बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और अपने गांव चले गए हैं। वहीं,
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस को फिर से सीएम बनाने की पैरवी की है। जबकि डिप्टी सीएम फडणवीस से जब इस बारे में सवाल किया गया तो, वे टाल गए।
सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच एनसीपी नेता अजीत पवार कुछ विधायकों के साथ भाजपा को समर्थन देंगे, ऐसी चर्चा शुरू में थी। हालांकि, अजीत पवार ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया था कि मैं आजीवन एनसीपी में रहूंगा और शरद पवार के मार्गदर्शन में काम करूंगा। इन सब के बावजूद शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाने की चर्चा दिल्ली में जोरों पर शुरू थी। ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीन दिन के लिए अपने गांव चले गए हैं।
फडणवीस ने टाला सवाल
शिवसेना (यूबीटी) ने आगे लिखा है कि शिंदे की नाराजगी के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पांच शब्दों में उत्तर देकर मामले को टाल दिया।
कोई तथ्य नहीं, जब वास्तविकता आएगी, तो विचार करेंगे
दूसरी ओर शिंदे गुट के नेता और उद्योग मंत्री उदय सावंत ने भी शिंदे की नाराजगी पर टिप्पणी की है। क्या सीएम नाराज होकर अपने गांव गए हैं? मीडिया के इस सवाल पर उदय सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गांव में मेला है। उसी में तीन दिन के लिए गए हैं।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि गांव के मेले में जाने पर मुख्यमंत्री नाराज हैं, ऐसा कोई कह रहा है तो उसका सार्वजनिक सत्कार किया जाना चाहिए। दिल्ली में मुख्यमंत्री बदलने के लिए बैठक हो रही है, ऐसी राजनीतिक गलियारे में चर्चा है। मीडिया के इस सवाल पर उदय सावंत ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्रों में पिछले आठ दिनों से विभिन्न चर्चाएं शुरू हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं है। जब वास्तविकता आएगी, तो हम विचार करेंगे।
इस बीच महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए, लेकिन आज की असलियत यह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *