सीएम नीतीश कुमार की दो टूक-शराब से मौत पर नहीं मिलेगा मुआवजा
पटना : बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों के भारी हंगामे के बीच बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि शराब पियोगे तो मरोगे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। दूसरे राज्यों में जहरीली शराब पीने से मौत हो रही हैं। उन्होंने कहा की भाजपा ने शराबबंदी का समर्थन किया था और आज उसका विरोध कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी धर्म में शराब पीना अच्छी बात नहीं है। बिहार में गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है। पहले गरीब आदमी दारू पीकर आकर घर में झगड़ा करता था, लेकिन शराब बंद होने के बाद ये सब बहुत कम हो गया है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को काम करने के लिए एक लाख रुपये दे रहे हैं कि भाई अपना काम करो, लेकिन लोग शराब पी रहे हैं। शराबबंदी कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन फालतू की बातें हो रही हैं।
लोगों को जागरुक किया, बावजूद कोई पियेगा तो मरेगा ही
सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर जोरदार निशाना भी साधते हुए कहा कि अन्य राज्यों में जहरीले शराब से कितने लोगों की मौत होती है। राज्य में शराबबंदी के लिए कानून भी बनाया, बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया, लोगों को जागरुक भी किया गया। इसके बाद भी कोई पियेगा तो मरेगा ही।
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी का फैसला बिहार की महिलाओं की मांग थी, जिसे मैंने पूरा किया। मैंने अधिकारियों को कहा है कि शराब के मामले में गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें पकड़ें, शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है। कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही।

