गड़बड़ी करने वाले को नहीं छोड़ेंगे,विधानसभा में बोले सीएम नीतीश कुमार
पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवीके बीच में तीखी नोंक-झोंक देखने मिली। नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा कर कहा कि ‘जरा भी सेंस नहीं है, जब इनका राज था, महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं.” इस पर राबड़ी देवी ने माइक ऑन करवाकर सीएम नीतीश पर हमला बोला, ”गरीबों को मान-सम्मान इन लोगों ने दिया है? लालू यादव ने दिया है.” नीतीश कुमार राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में जवाब दे रहे थे, तभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार देखने को मिला।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी के लोगों ने गड़बड़ी की है और उसकी जांच होगी. हम छोड़ेंगे नहीं. हम पुलिस को दुरुस्त कर रहे हैं. हम पुलिस की संख्या बढ़ा रहे हैं, काम कर रहे हैं इसलिए ये(आरजेडी) हमारी घेराबंदी कर रही है ताकि पुलिस जो काम कर रही है वो काम न करें. जैसे ये लोग पहले गड़बड़ करते थे वैसा ही गड़बड़ करें. लेकिन अब यह नहीं होने वाला है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब से हमने बिहार में सत्ता संभाला है तब से लगातार विकास का काम कर रहे हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि शाम 5:00 बजे के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन जब से हमारी सरकार बनी यहां कानून का राज स्थापित हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की पुलिस बखूबी अपना काम कर रही है. आरजेडी के शासनकाल में मुसलमानों पर कितना अत्याचार हुआ हमने उन्हें न्याय दिलवाया है. सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों को तकलीफ़ इसलिए हो रही है कि हमने राज्य में पुलिस की संख्या बढ़ाई है. सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान विपक्ष मुरदाबाद के नारे लगाते रहे जिस पर उन्होंने कहा, ”मेरा मुर्दाबाद कहिए लेकिन बिहार में बहुत काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार मुर्दाबाद क्योंकि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

