सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता वाहन को सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय – पार्ट 2 के तहत सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में उच्च तकनीक से खेती के लिए किसानों को जागरूकता की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ किसानों को जागरूक करेगा.उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार हर सभव प्रयास कर रही है.
वहीं जाति जनगणना पर मीडिया द्वारा सवाल करने पर उन्होंने कहा कि इसको और भी बेहतर ढंग से करने के लिए सभी दलों की राय ली जाएगी. इसके बाद कैबिनेट में लाया जायेगा.इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई नेता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे।