झारखंड में विदेशी निवेश के लिए सीएम हेमंत सोरेन जाएंगे,स्वीडन और स्पेन,कैबिनेट की बैठक में 14प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 14प्रस्तावों पर लगी मुहर लगाई गई है। झारखंड में विदेशी निवेश के लिए सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर जाएंगे। इसके अलावा झारखंड में जल्द ही 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति होगी। 1373 माध्यमिक आचार्यों के पद के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. झारखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालय शिक्षक (टीजीटी) संवर्ग (सातवां वेतनमान स्तर L/7, रु. 44,900-1,42,400/-) और सरकारी +2 विद्यालय शिक्षक (पीजीटी) संवर्ग (सातवां वेतनमान् स्तर, L/8, रु. 47,600-1,51,100/-) के रिक्त 9,470 एवं 797 पद में से क्रमशः 8,650 एवं 250 पद, कुल 8,900 पदों का प्रत्यर्पण एवं 510 सरकारी +2 विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य संवर्ग (सप्तम वेतनमान् स्तर, L/6, रु. 35,400-1,12,400/) के आवश्यकता आधारित 1373 माध्यमिक आचार्यों के पद सृजन की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही कैबिनेट ने कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) के दूरसंचार अधिनियम-2023 के आलोक में अधिसूचना संख्या-534 दिनांक 17.09.2024 द्वारा अधिसूचित दूरसंचार (मार्ग के अधिकार) नियम-2024 को लागू करने की स्वीकृति दी गयी.

जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय अंतर्गत कार्यालयों के लिपिक/लिपिक-सह-टंकक/टंकक संवर्ग में नियुक्ति हेतु “झारखंड राज्य जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय लिपिकीय पदों पर भर्ती नियमावली, 2025” के गठन की स्वीकृति दी गई.

झारखंड मूल्यवर्धित कर अधिनियम, 2005 के साथ संलग्न अनुसूची II Part E के अन्तर्गत Aviation Turbine Fuel (ATF) पर देय कर दर (वैट) में संशोधन की स्वीकृति दी गई.

झारखंड अवर शिक्षा सेवा संवर्ग (प्राथमिक शाखा) के पदाधिकारियों को राज्य शिक्षा सेवा वर्ग -2 (निरीक्षी शाखा) के पद पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई.

सरकारी अस्पतालों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकतम Claim की राशि प्राप्त कर अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को Indian Public Health के मानक के अनुरूप करने के लिए ‘अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्ग-निर्देश निर्गत करने की स्वीकृति दी गई.

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु तत्कालिक व्यवस्था के तहत् Service procurement के आधार पर अंशकालीन शिक्षकों से कार्य लिए जाने की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.

झारखंड ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना (Jharkhand Grassroots Innovation Internship Scheme) की स्वीकृति दी गई.                         

झारखंड मूल्यवर्द्धित कर की प्राप्ति में वृद्धि के उदेश्य से झारखंड मूल्यवर्धित कर अधिनियम, 2005 की धारा-57 (1) के आलोक में झारखंड माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 एवं झारखंड मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत खनन (Mining) एवं विनिर्माण कार्य (Industries) में निबंधित करदेय व्यक्तियों / डीलर्स द्वारा High Speed Diesel के राज्यान्तर्गत Bulk Purchase के क्रम में मूल्यवर्द्धित कर में Partial Concession कर मूल्यवर्धित कर को “22 प्रतिशत अथवा 12.50 रू0 प्रति लीटर, जो अधिक हो” को संशोधित कर “15 प्रतिशत” करने पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई.राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से Urban Infrastructure Development Fund (UIDF) अन्तर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु ऋण आहरण के क्रम में NHB द्वारा उपलब्ध कराये गये RBI के पक्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला अपरिवर्तनीय प्राधिकार पत्र प्रारूप एवं NHB के ऋण स्वीकृति पत्र एवं उससे संबंधित नियम शर्तों पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *