सीएम हेमंत सोरेन ने कहा-हर हाल में 1932 का खतियान लागू किया जाएगा

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा है कि राज्य में हर हाल में 1932 का खतियान लागू किया जाएगा. राज्यपाल ने उस पर आपत्ति जताकर फाइल लौटा दी है उनकी आपत्ति क्या है इसको हम लोग पहले देख लेंगे उसके बाद उसको लागू करेंगे. उन्होंने बताया कि हम जोहार यात्रा में थे इसी बीच मालूम चला कि झारखंड के राज्यपाल ने फाइल को लौटा दी है. अब तक हम देख नहीं पाए हैं कि उसमें आपत्तियां क्या है. आपत्तियों के आने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे और 1932 का खतियान को लागू करेंगे. यहां का फिर पहचान कैसे बचेगा अगर यह लागू नहीं होगा तो. झारखंड के लोगों की पहचान बचाने के लिए 1932 का खतियान लागू करना जरूरी है।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के उदघाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की गंगा बह रही है. जनता की आकांक्षाओं के तहत हम लोग काम कर रहे हैं. राज्य के पास जितने संसाधन है उन सारे संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए राज्य का विकास हम लोग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल के साथ किसी तरह का मनमुटाव की बात नहीं है लेकिन जो भाजपा शासित राज्य नहीं है वहां इस तरह की परेशानियां आम बात है. झारखंड में चुनी हुई सरकार है और चुनी हुई सरकार जनता की होती है इस कारण इसको राजभवन नहीं चला सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *