सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ,कहा-आम और खास सभी के लिए होगी यह सुविधा
रांची: झारखंड सरकार ने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रारंभ किया है।

शुक्रवार को स्टेट हेंगर से सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एयर एंबुलेंस के अंदर जाकर सुविधाओं का जायजा लिया।
उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल,खिजरी विधायक राजेश कच्छप,जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, सीएस सुखदेव सिंह,कप्तान एस के सिन्हा,सीएम के प्रधान सचिव बंदना दाडेल,सचिव विनय चौबे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
एयर एंबुलेंस सुविधा का उद्घाटन के बाद मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र आज एक मजबूत कड़ी जोड़ने का प्रयास किया गया है। इसमें आम और खास सभी को यह सुविधा उपलब्ध होगी। जो गरीब होंगे,जिनके पास पैसे नहीं होंगे उन्हें राज्य सरकार एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर कई टीका टिप्पणियां कई माध्यम से होती रहती है। जंगल पहाड़ों का यह प्रदेश है, जहां पर लोग जंगलों,पहाड़ों पर भी लोग रहते हैं,शहरों में भी लोग रहते हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सड़कों पर एंबुलेस दौड़ा रखा है।
रिम्स में हम लोगों ने दुनिया की बेहतरीन तकनीक उपयोग करने वाले मशीन को स्टॉल किया है। जो सेवा यहां पर उपलब्ध नहीं होता था,वह सभी सुविधा यहां पर उपलब्ध कराया है।
सीएम ने कहा कि राज्य में एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रारंभ होने के साथ ही दो से ढाई सौ लोगों का फोन आने लगा है। एयर एंबुलेंस में सिर्फ अमीर ही नहीं जो गरीब हैं,पैसे नहीं दे सकते हैं उन्हें भी राज्य सरकार एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
सीएम ने कहा कि एयर एंबुलेंस से समय अभाव को कम किया जायेगा। इस राज्य के अंदर में भी सड़क के किनारे हेलीपैड बनाया जाएगा,जिससे सुदूरवर्ती गांव से भी मरीजों को कम समय में एयर लिफ्ट किया जाएगा।
मरीजों को बहुत ही किफायती दरों में मरीजों को यहां से एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एयर एंबुलेंस राज्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि यह दूरगामी सोच का नतीजा है। आज राज्य में एयर एंबुलेंस सुविधा का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया है। आने वाले दिनों में राज्य के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। एक बीपीएल परिवार को भी इस और एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। मात्र पांच लाख में यह सुविधा मिल पाएगा।
यहां के मरीज कम समय में मरीज दूसरे राज्यों में इलाज करवा सकते हैं। यह स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह,सचिव अरुण कुमार,सीएम के प्रधान सचिव बंदना दाडेल,कैप्टन एस पी सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।टी टी

