सीएम हेमंत सोरेन ने किया कांटा टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांटाटोली फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रांची के एक और महत्वकांक्षी योजना हरमू रोड फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया। बहुबाजार से सिरमटोली के बीच छूटे कनेक्टिंग फ्लाईओवर का उन्होंने नींव रखी। मुख्यमंत्री ने राज्य में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने और जाम की समस्या से मुक्ति के लिए कुल 3264 करोड़ की बड़ी सौगात दी है। इसमें तीन कनेक्टिंग एलिवेटेड फ्लाईओवर सहित कई फोर लेन सड़कें व पुल और आरओबी की 31 योजनाएं शामिल हैं। सीएम ने इन 21 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद डा महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह कल्पना सोरेन, राजेश कच्छप, विभागीय सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्री, फादर जोलया कुजूर, स्वामी ईश्वरचंद सहित कई उपस्थित रहे।

