527 अभ्यर्थियों को सीएम हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया

रांची: राजधानी रांची के जैप वन डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने जेपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 527अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव,शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम नियोजन एवम प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे। वहीं नियुक्ति पत्र हाथ में मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राज्य के लिए बहुत उत्साह का दिन है।सरकार के पास कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। इससे राज्य सरकार के विकास कार्यों को गति मिलेगी।

सीएम ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद राज्य अलग हुआ। लेकिन कैडर विभाजन नहीं होने से नियुक्तियों में परेशानी हो रही थी। कई संवर्ग में नियमावली नहीं बना था। नियमावली बनाने के बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हुई।

सीएम ने कहा कि जब हमने राज्य की सत्ता संभाल तो वैश्विक महामारी कोरोना आ गया। उससे निपटने में ही पूरा तंत्र लगा रहा। उससे उबरने के बाद सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई।

सीएम ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा देश में रिकॉर्ड रहा। सबसे कम समय में रिजल्ट का प्रकाशन किया गया और नौकरी देने का काम किया गया। कई बार नियुक्ति पत्र के साथ साथ लॉटरी के माध्यम से युवाओं को खुद अपना स्थान चयन करने का मौका मिलता था। हमारा प्रयास है कि सभी चीजों में पारदर्शिता और न्यायसंगत हो।

उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है।मूल विषय को ईमानदारी से आगे बढ़ने की जरूरत है। बच्चों को व्यवस्था देने की जरूरत है। हम लोगों ने उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना किया। इसमें पठन पाठन बेहतर ढंग से हो रहे हैं। आज राज्य के कई बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं ।

सीएम ने कहा कि सरकार की अर्थ व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। आज भरने वाले और खाली करने वाले की नियुक्ति हो रही है।प्रयोगशाला सहायक की भी नियुक्ति हो रही है। आप लोग अपनी क्षमता को सामाजिक वातावरण को बेहतर करने का भी काम करेंगे।

सीएम ने उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक लोगों के बीच संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही इस घटना की भारत सरकार से जांच कराने की मांग की है। आखिर इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों की मौत कैसे हो गई । अभी और भी शाररिक नियुक्ति होना है। इसलिए इसकी जांच जरूरी है। अभी जेपीएससी सीजीएल की परीक्षा हुई है। मीडिया में ट्रायल चल रहा है इसे कालिख पोतने की।

श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि लगातार रोजगार और विकास के लिए शहर से लेकर गांव तक नियुक्ति वितरण का कार्य हो रहा है। पूर्व की सरकार के समय में न ही नियुक्ति हुई और न ही रोजगार मिला। आज सभी विभागों में रिक्त पद भरे जा रहे हैं।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले अंग्रेजी शासनकाल में सरकारी नौकरी जो करते थे उसे गवर्मेंट सर्वेन्ट कहते थे। लेकिन आज पब्लिक सर्वेन्ट के रूप नियुक्त किया जाता है। आपको जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है। जनता सब का मालिक है। आपको रोजगार मिला यह एक अवसर है लोगों की सेवा करने का, देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की नीतियों को पालन करना आपका काम है। आप पब्लिक सर्वेंट हैं। आप भीड़ वाले नहीं मेरिट वाले हैं। आप सबसे अलग हैं।

इस अवसर पर सीएम के प्रधान महासचिव अविनाश कुमार,प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह,पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *