जमीन घोटाले में ईडी के समन का जवाब देने नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
रांची: गुरुवार को झारखंड सहित पूरे देश की जनता की नजर ईडी कार्यालय पर था, जहां जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीएम के ईडी कार्यालय पहुंचने की सूचना पर कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं इस खबर को कवर करने के लिए दिन भर ईडी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। शाम होने से पहले सूचना मिल गई की सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। साथ ही सीएम ने ईडी कार्यालय में बंद लिफाफा भेजा है। सीएम ने ईडी के समन को एक प्रकार से चुनौती देते हुए रिट पिटीशन दायर किया है। इसके दूसरे मायने ये हैं कि समन पर सुनवाई के बहाने जमीन घोटाले पर बहस अब सुप्रीम कोर्ट में भी सुनाई दे सकती है। बता दें कि मामले में सीएम को 24 अगस्त को यानी आज गुरुवार को ईडी के सामने हाजिर होना था। बताते चले कि इससे पहले भी जब सीएम को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर होना था, इसी तरह का लिफाफा लेकर सीएम का मातहत ईडी के दफ्तर पहुंचा था। जिसमें सीएम की ओर से समन को गैरकानूनी बताते हुए, कानून का सहारा लेने की बात कही गयी थी। बता दें कि सीएम को ईडी के दफ्तर जाने को लेकर राजधानी में गहगहमी है। इस बीच ये खबर भी आती रही कि हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। इसी जमीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से मिले पहले समन पर सीएम की ओर से कहा गया था कि ये सारा खेल केंद्र के इशारे पर हो रहा है। और वे ईडी के खिलाफ कानून का सहारा लेने के लिए विवश होंगे।