सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग,विधि व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश

रांची: सीएम चंपाई सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हाई लेवल मीटिंग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि बेहतर विधि व्यवस्था से प्रदेश की बेहतर छवि बनती है। इससे विकास को नया आयाम मिलता है। यह राज्य की दशा और दिशा भी तय करता है। यही वजह है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। पुलिस के चाहने पर ही यह संभव है। पुलिस को अपना सूचना तंत्र मजबूत करना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्राइम कंट्रोल करना है, वहीं बिगड़ते कानून व्यवस्था को दुरूस्त करना है। उग्रवादियों का खात्मा भी जरूरी है। माफिया तत्वों को मिटाना है। अवैध खनन, कोयला तस्करी और नशे के कारोबार को तहस-नहस करने के लिये ठोस कार्रवाई की जरूरत है। उत्पाद और भू-राजस्व से जुड़े मामलों को निपटाने पर जोर देने का निर्देश सीएम चंपई सोरेन ने दिया।

सीएम ने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और क्रिएटिविटी एवं सतर्कता से विधि-व्यवस्था का बेहतर संधारण संभव है। झारखंड में कहीं जंगल झाड़ है तो कहीं खदान। कुछ इलाकों में उद्योगों की बहुलता है तो कहीं लोग कृषि पर निर्भर हैं। इसी तरह अपराध में भी काफी विविधताएं हैं। नित्य अपराध के स्वरूप में भी परिवर्तन आ रहा है। ऐसे में पुलिस की चुनौती भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अपराध के वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी बनायें। हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव (गृह विभाग) वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव अरवा राजकमल, संबंधित विभागीय सचिव, आईजी आपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जोनल IG, DIG एवं सभी जिलों के DC, SSP एवं SP मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *