स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बस स्टैंड में चलाया गया स्वच्छता अभियान
दुकानदारों के बीच किया गया डस्टबिन का वितरण
साहिबगंज
पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग निर्देशानुसार जिले में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिले में उक्त तिथि के अंदर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जैसे स्वच्छता अभियान चलाना, वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वच्छता संदेश देना,डस्टबिन वितरण,स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।इसी संदर्भ में आज साहिबगंज नगर परिषद अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वहां दुकानदारों के बीच डस्टबिन का वितरण भी किया गया।
इस क्रम में दुकानदारों से कूड़े को यत्र तत्र ना सेकने और कुड़ी के लिए डस्टबिन का उपयोग करने की अपील की गई। जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने को कहा गया। वही बातचीत के क्रम में सभी दुकानदारों ने यह सहमति दिखाएं कि वह नियमित तौर से दुकान के आसपास साफ सफाई करते रहेंगे एवं कूड़े आदि का ढेर ना लगने देंगे साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी डस्टबिन का उपयोग करने को प्रेरित करेंगे।वही कार्यक्रम में 50 दुकानदारों के बीच डस्टबिन का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान सिटी मैनेजर साहिबगंज नगर परिषद पुरुषोत्तम कुमार, संबंधित जे0ई0,सीएलटीसी एवं अन्य उपस्थित थे।

