नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत कम करने की मांग
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स कम करने को लेकर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा। मनोज़ कुमार महतो ने लिखा कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत कृषि क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र है।यंहा 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे है,जो होल्डिंग टैक्स के साथ अन्य टैक्स देने में असमर्थ है।
कोरोना महामारी के कारण गरीबों और व्यपारियों के सामने घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में लोग होल्डिंग टैक्स देने में समर्थ नहीं हैं।एक ओर दिन ब दिन बढ़ती महंगाई से सभी लोग परेशान है वहीं होल्डिंग टैक्स के साथ अन्य टैक्स में कमी न कर के लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ दिया जा रहा है।लोगों की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए मनोज़ कुमार महतो ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि होल्डिंग में 50 प्रतिशत कम किया जाए।उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हर एक व्यक्ति का जीवन प्रभावित हो गया है।सारा व्यापार इन दिनों ठप है। व्यापारी से लेकर आम जनता तक आर्थिक रूप से परेशान हैं।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया भी उपस्थित थे।

