बीएसएफ के 371 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ, बोले डीजी-राष्ट्रसेवा सर्वोपरि

हजारीबाग के मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 371 नव आरक्षकों का पासिंग आउट परेड हुआ।

नव आरक्षक बैच-154 एवं 155 में असम, केरल, तेलांगना, जम्मू कश्मीर एवं पुडुचेरी के जवान शामिल थे।

44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन एवं साधना के बाद बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर हजारीबाग एवं आसपास के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। दीक्षांत परेड में शामिल 371 नव आरक्षकों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली।

इस मौके पर पासिंग परेड में शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने ओवरऑल बेस्ट परफारमेंस समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

मौके पर डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नव आरक्षक इस दीक्षांत परेड के बाद औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं। राष्ट्रसेवा सर्वोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *