वनों के अवैध कटाई की जांच करेगी सीआईडी, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुन्दरी प्रक्षेत्र (वन परिसरः पांकी, उपपरिसर-बीरबीर) अन्तर्गत अंदाग पी0एफ0 में हुए बड़े पैमाने पर वृक्षों के अवैध पातन के मामले में दर्ज प्राथमिकी पांकी थाना काण्ड संख्या-07/2022 का अनुसंधान एवं अनुवर्ती कार्रवाई हेतु उक्त काण्ड को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वन क्षेत्र से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी आरा मिलों को हटाने का निर्देश दिया था।