चिराग के कदम एनडीए की ओर बढ़े, पार्टी ने किया अधिकृत
पटना : एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई थी। जिस्ममें पार्टी पदाधिकारियों ने चिराग को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया। इस मीटिंग से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की। इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा होंगे।
भाजपा के साथ 2024 के चुनावों में गठबंधन को लेकर लोजपा (रामविलास) की मीटिंग में पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसमें तय किया जाना था कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुआ जाए या नहीं? हालांकि पार्टी नेताओं ने इसके लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है कि गठबंधन को लेकर वो जो फैसला लेंगे, वही मान्य होगा।
अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद चिराग पासवान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे गठबंधन पर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है। अब चर्चाओं का एक दौर चलेगा। वहीं मंत्री पद को लेकर कहा कि मंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है। एनडीए में शामिल होने पर जमुई सांसद ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है। अंतिम फैसला होने के पहले कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के लिए ठीक नहीं होगा।

