चिराग ने अपने चाचा को लपेटा, कहा बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पारस भी जिम्मेवार
हाजीपुरः सांसद चिराग पासवान से अपने चाचा सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर जमकर हमला बोला है। पारस ने यह बयान दिया था कि कि इतना बड़ा राज्य है, कुछ न कुछ होता रहता है। इस पर चिराग ने अपने चाचा को नसीहत दे डाली। कहा संभल कर बोलने की जरूरत है। ऐसे बयान से अपराध को बढ़ावा मिलता है। इतने बड़े पद पर रहकर ऐसी हल्की बातें बोलना उचित नहीं है। उनके पिता रामविलास पासवान ने हाजीपुर को मां कहा है और उस जगह के लिए ऐसा बोलना ठीक नहीं है। बयान देने से पहले उन्हें उस परिवार के बारे में सोचना चाहिए जिसने अपना बेटा खोया, उस पत्नी के बारे में सोचना चाहिए जिसने अपना पति खोया। चिराग ने बिहार में राजनीतिक खेल की संभावना भी जताई। कहा कि कहा है कि यहां किसी बड़े खेल की तैयारी हो रही है। अभी तो राजद सक्रिय हुआ है। जदयू का सक्रिय होना बाकी है। बिहार में बाढ़, अपराध पर नियंत्रण की जगह पक्ष-विपक्ष दोनों जोड़तोड़ की राजनीति में लगे हैं। उदयपुर घटना पर कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से पोस्ट किए जा रहे हैं। इन पर लगाम लगाने की जरूरत है।

