चिराग पासवान ने कहा, अति पिछड़ा और बिहारी विरोधी हैं नीतीश कुमार
गणादेश ब्यूरो
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का चुनाव रद्द हुआ है उसके जिम्मेदार पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार सिर्फ अति पिछड़ा समाज के ही दुश्मन नहीं हैं बल्कि पूरे बिहारी विरोधी भी हैं.आज तक कोई ऐसी योजना का नाम बताइए जिसको नीतीश कुमार ने चलाया है और सही से चला है. जब तक नीतीश कुमार गद्दी पर बने रहेंगे तब तक बिहारियों का कोई कल्याण नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार अपनी मर्जी से सत्ता को चलाते हैं और कुर्सी पर बैठे हुए हैं. जबकि बिहार की जनता अब उनके सत्ता से पूरी तरह से ऊब चुकी है.उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को हमारे पिता की दूसरी पुण्यतिथि है और इस अवसर पर हम अपने गांव शहरबन्नी जा रहे हैं. शहरबन्नी में रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने रामविलास पासवान की प्रतिमा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि रामविलास पासवान इतने बड़े नेता थे. राज्य सरकार से लगातार मांग करते रहे कि उनकी प्रतिमा पटना में कहीं पर लगाया जाए या प्रदेश में कहीं भी लगाया जाए. लेकिन नीतीश कुमार ने इस मांग को अनसुना कर दिया. इसके कारण समर्थकों में निराशा है. सबसे पहले हमने हाजीपुर में रामविलास पासवान जी का प्रतिमा लगायी थी और कल उनके गांव शहरबन्नी में प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उसमें हम पूरे परिवार के साथ वहां मौजूद रहेंगे.

