गृह मंत्री शाह से मिल चिराग पासवान ने नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने आज बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कहा कि बिहार में कानून का शासन समाप्त हो चुका है। इसी के साथ उन्होंने गृह मंत्री से नीतीश कुमार सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की।
मुलाकात में लोजपा नेता चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह को अपनी पार्टी का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सरकारी संरक्षण में शराब माफिया फल-फूल रहा है। राज्य में जहां शराबबंदी है, वहां बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है।
ट्विटर पर साझा पत्र
चिराग पासवान ने गृह मंत्री शाह को सौंपे गए पत्र को ट्विटर पर साझा किया। जिसमें लिखा है-बिहार में अपराध को लेकर लोग सहमे हुए हैं। शराब माफिया और धंधेबाजों को प्रशासनिक संरक्षण दिया जा रहा, जिस कारण हजारों लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ रही है। इन घटनाओं से बिहार में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात की थी और बिहार की हालत से अवगत कराया था। इसी संबंध में पार्टी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होने की अनुशंसा का अनुरोध भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *