बच्चों ने बाबा साहब अंबेडकर एवं भगवान महावीर को किया याद
सी.सी.एल.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित विद्या भारती विद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर में आज दो महान भारतीय विभूतियों, डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। इस अवसर शिक्षक शंभुशरण मिश्रा,अनिल कुमार सिंह, बचुलाल तिवारी द्वारा पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बच्चों द्वारा इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों की जीवनी, प्रेरक प्रसंग, भजन, कविता तथा उनके सन्देश आदि की प्रस्तुति की गई।विद्यालय के शिक्षक वेदप्रकाश पांडेय,शुक्ला चौधरी,गायत्री कुमारी,ललिता गिरी द्वारा बच्चों को इन महापुरुषों के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर विद्यालय में नवीन सत्र-2022-23 के लिए शिशु,बाल, किशोर एवं तरुण भारती का गठन लोकतांत्रिक तरीके से किया गया तथा इनके पदाधिकारियों एवं प्रमुख विभाग प्रमुखों के बीच दायित्व सौंपा गया।विद्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने बच्चों को महापुरुषों को आदर्श मानकर उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी तथा शिशु, बाल, किशोर भारती के गठन को बच्चों में जनतांत्रिक मूल्यों को समझने एवं दायित्व बोध के ज्ञान के लिए आवश्यक बतलाया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र -छात्राएँ सम्मिलित थे।