सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में रंगोली तथा थाली सजाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग
जरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या भारती द्वारा बहनों के बीच रंगोली तथा ‘पूजन थाली सजाओ’ आयोजित की गई।इसके साथ सभी कक्षाओं के भैया-बहनों जे लिए वेश-बस्ता एवं स्वच्छता निरीक्षण का अयोजन किया गया। निर्णायक टीम द्वारा क्रमशः प्रथम, द्बितीय तथा तृतीय का चयन भी किया गया। विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने बच्चों में व्यवस्थित दिनचर्या विकसित करने तथा उनके व्यक्तित्व विकास एवं स्वच्छ जीवनशैली हेतु इस तरह की प्रतियोगिता को आवश्यक बतलाया।निर्णायक टीम में विद्यालय की आचार्या गायत्री कुमारी, रेखा पाठक तथा आचार्य शशिकान्त, बचुलाल तिवारी,इंद्रजीत सिंह थे।कन्या भारती के प्रमुख आचार्या शुक्ला चौधरी के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- द्वादश की बहन पायल कुमारी,शिवानी कुमारी,मुस्कान कुमारी एवं पायल गुप्ता। द्वितीय- दशम की बहन मनीषा, सुषमा, सृष्टि सुमन एवं स्वीटी।
तृतीय स्थान- नवम की बहन अनुष्का,नेहा,अंशु प्रिया,अंजली सोरेन।
थाली सजाओ प्रतियोगिता-
प्रथम- प्राची सिंह,दशम
द्वितीय- शरण्या अग्रवाल, षष्ठ
तृतीय-अंजली कुमारी, नवम एवं साधना कुमारी, अष्टम।
वेश बस्ता में प्रथम- , शिशु वाटिका में बहन स्पर्धा।शिशु वर्ग में मिहिर कुमार।बाल वर्ग में हर्षिता राज। किशोर वर्ग में अंजनी सिंह।तरुण वर्ग में-शिवानी कुमारी।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की आचार्या ललिता गिरी, अमृता चौधरी, रानी कुमारी, ज्योति राजहंस,दुर्गा प्रसाद महतो, विदेश सिंह, चितरंजन लाल खन्ना, भुवनेश्वर पाण्डेय का प्रमुख योगदान रहा।

