डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगपांचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के सभी बच्चों का इस वर्ष रिजल्ट शत प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। कुंदन कुमार 90.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर रहा।शिवम कुमार 89% के साथ दूसरा स्थान, शिवम कुमार 87.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान तथा आशीष कुमार 87.4% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा।इसके अलावे आरव रंजन 84.8%, सत्यम कुमार 83.6%, सुमित कुमार 81.6%, साहिना प्रवीण 80%, ज़ीशान सफी 82.6%, पंकज कुमार 79%, आरव सिन्हा 77%, संगम कुमार 77.8%, रूही फातमा 71.6%, सिद्धार्थ राय 75.4%, बुशरा जबीन 75.4%, तनु कुमारी 70.2%, अंशु रानी 71.6%, प्रियांशु कुमार 71.8%, वरुण कुमार 73%, सागर कुमार 71.2%, पूजा रानी 68.2% अंक प्राप्त किया।विद्यालय निदेशक आईपी भारती ने इस सफलता का श्रेय बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को दी है।

