सभी नेताओं के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिएः चिराग
रांचीः जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है तो सभी नेताओं के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए। जबतक नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ेंगे तब तक शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगी। चिराग शनिवार को जीआइटीएएम के लांचिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में ज्ञान और टैलेंट की कमी नहीं है पर राज्य के नीति निर्धारण इस मामले में उतना नहीं समझते हैं। । चिराग ने यह भी कहा कि कोटा में पढ़ने वाला और पढ़ाने वाले बिहारी हैं। वहां शिक्षण संस्थानों के मालिक बिहारी हैं।
सीएम नीतीश कुमार उम्र और अनुभव में मुझ से काफी बड़े हैं। पर मुझे उनकी नीतियों से दिक्कत है। बिहार में प्रखंड स्तर पर शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब है। शिक्षकों की बहाली पर कहा कि ऐसे शिक्षक की बहाली सरकार ने की जो बच्चों सही से पढ़ा नहीं पाते हैं। आज गरीब परिवारों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है। लेकिन सीएम ऑख का छोटा सा ऑपरेशन कराने के लिए चार्टेड प्लेन से दिल्ली जाते हैं। बिहार शिक्षा के साथ ही मेडिकल व्यवस्था को दुरुस्त करना है। यहां से लोगों के पलायन को रोकना है।