लोटस पब्लिक स्कूल पतरातू में बच्चों को निशुल्क दिया जा रहा है कराटे का प्रशिक्षण
पतरातू में छोटे छोटे बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बना कर आत्मविसवासी बनाया जा रहा है। मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह कराटे फेडरेशन ऑफ शोतोकान इंडिया के तत्वाधान में झारखंड के विभिन्न स्कूलों में कराटे का विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोटस पब्लिक स्कूल पतरातु में स्कूल प्रबंधन की ओर से निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण लगातार बच्चों को दिलाया जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता सिंह का कहना है कि कराटे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए एक बेहतरीन जरिया है। इसी सोच के साथ मैंने कराटे अपने स्कूल में अनिवार्य कर रखा है। जो बच्चों और अविभावकों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ दिए बगैर स्कूल प्रबंधन अपनी ओर से इसका प्रशिक्षण दिलवा रही है। प्रशिक्षण में कराटे के विभिन्न तकनीकों के साथ सेंसी विकास पाठक ब्लैक बेल्ट 3rd डॉन इंटरनेशनल करते चैम्पियन एवं सीनियर ब्लैक बेल्ट राजू कुमार तथा सीनियर ब्लैक बेल्ट सुमित्रा नेशनल एवं इंटरनेशल कराटे चैम्पियन द्वारा बच्चों को आत्म रक्षा के गुर का लगातार कड़ा प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं प्रशिक्षण में सेंसी विकास पाठक के द्वारा बच्चों को खानपान के विषय में विशेष जानकारियाँ दी गई। प्रशिक्षण पाकर छोटे-छोटे बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। कराटे प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को मेडिटेशन और योग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा इन छोटे बच्चों को लगातार चाइनीज खाने जैसे मैगी, पास्ता, और चौमिन,चिल्ली से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है जिससे इन बच्चों का शारीरिक विकास होने में मदद मिल सके।