बिहार के सीएम और राज्यपाल ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशऔर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, , करुणा और शांति के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. उनके द्वारा निर्दिष्ट अष्टांगिक मार्ग जीवन को सही और सार्थक दिशा प्रदान करता है. राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि हम सब भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान देने का संकल्प लें.