चीफ सेक्रेट्री ने देवघर एयरपोर्ट का लिया जायजा, 12 जुलाई को आ सकते हैं पीएम
रांचीः राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरुवार को देवघर के नवनिर्मित एयरपोर्ट का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में टर्मिनल भवन, एप्रोच रोड, देवघर एयरपोर्ट का रनवे समेत कई अन्य सुविधाओं को देखा और समझा। चीफ सेक्रेट्री के अलावा डीजीपी नीरज सिन्हा, केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल और देवघर एम्स के वरिष्ठ अधिकारी व देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार मौजूद थे। जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे पर आ सकते है जिसे लेकर आज उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट 401.34 करोड़ की लागत से 653.75 एकड़ जमीन पर बना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को इस एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. वहीं डीजीपी नीरज सिन्हा ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया.