मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने* *₹8837.77 करोड़ की 6199 योजनाओं का किया शुभारंभ
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के संकल्प भवन में ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का उद्घाटन व शुभारंभ किया। इन योजनाओं की कुल लागत ₹8837.77 करोड़ है।उक्त मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
सीएम नीतीश कुमार ने पटना के संकल्प भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का उद्घाटन व शुभारंभ किया। इन योजनाओं की कुल लागत ₹8837.77 करोड़ है।जो बिहार के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने और लोगों की जरूरतें पूरी करने में सहायक होंगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं न केवल ग्रामीण सड़कों व पुलों को मजबूत बनाएंगी। बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में विकास को प्राथमिकता देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।वहीं कहा कि इनका क्रियान्वयन किस तरह से राज्य के विकास को नई दिशा देगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नीतीश कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
यह पहल बिहार के ग्रामीण विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगी।