नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल
रांचीः सात अगस्त को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगा। बैठक सुबह पौने दस बजे से शाम के साढ़े चार बजे तक चलेगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के लिए एक्शन प्लान पर भी बात होगी। इसके अलावा बैठक में म्यूनिसिपल फाइनेंस, अर्बन प्लानिंग और एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर एंड सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस, कृषि पर भी चर्चा होगी. नीति आयोग की बैठक को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुट गई है. झारखंड की ओर से गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की समस्याओं को रखेंगे. बताते चलें कि साल में एक बार गवर्निंग कॉसिल की बैठक होती है. पिछले साल 20 फरवरी को बैठक हुई थी.

