राजधानी पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवास ने ईवीएम का किया निरीक्षण
पटना। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच.आर. श्रीनिवास द्वारा डीएम पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार एवं मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था। गौरतलब हो कि
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेयरहाउस में संधारित ईवीएम व वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया।वही सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
विदित हो कि वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा निर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा भी इसका नियमित निरीक्षण किया जाता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों से छूटे हुए सभी निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करवाने, लिंगानुपात में सुधार करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग देने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो गई है। फिर भी नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो नया मतदाता बनने के लिए #ECI द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे फ़ॉर्म 6 भरें, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 1950 पर कॉल कर हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पटना जिला में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ सतत अद्यतीकरण में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत लगभग सवा वर्ष में पटना जिला के मतदाताओं की संख्या में करीब 1,14,000 की वृद्धि हुई है। 18 मार्च तक के आँकड़ों के अनुसार पटना जिला के 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचकों की कुल संख्या 50,14,308 है। इसमें पुरूष निर्वाचकों की संख्या 26,36,795 तथा महिला निर्वाचकों की संख्या 23,77,349 है। थर्ड जेंडर के निर्वाचकों की संख्या 164 है। निर्वाचक सूची का लिंगानुपात 902 है। पटना जिला में 90 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 15,321 निर्वाचक हैं। दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 22.01.2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या 49,01,306 थी। इस प्रकार सवा वर्ष में पटना जिला के मतदाताओं की संख्या में काफ़ी अच्छी वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; अपर जिला दंडाधिकारी (सामान्य); अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना; प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ़, अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ़ एवं अन्य भी उपस्थित थे।

