जाप प्रमुख पप्पू यादव ने थामा कांग्रेस का दामन,पार्टी का किया विलय
पटना: बिहार के जाने-माने नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उनकी पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्हें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीती रात पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। आज भोर में उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कहा था कि वह कांग्रेस की विचारधारा पर ही लंबे समय से चलते आ रहे हैं। मधेपुरा में 1967 में जन्मे पप्पू यादव पांच टर्म सांसद और एक टर्म विधायक रह चुके हैं। 1990 में निर्दलीय विधायक चुनकर आए पप्पू यादव ने 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था।

