डिग्री कॉलेज बुरूडीह खरसावां में नामांकन के लिए खुला चांसलर पोर्टल
सरायकेला। बुरूडीह स्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज खरसावां में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु चांसलर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह लगभग एक सप्ताह चलेगा। ऐसे विद्यार्थी जिनका नामांकन अब तक किसी अन्य महाविद्यालय में नहीं हुआ है, वे डिग्री कॉलेज खरसावां में इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी और कॉमर्स के लिए नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कर नामांकन करा सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुस्ताक अहमद ने बताया कि सभी नियमों का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

