चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा
रांची: झारखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन होंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है। सीएम को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वे राजभवन आकार अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं विधायक दल की बैठक में मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। सत्तारूढ़ विधायकों के समर्थन पत्र में चार झामुमो विधायकों ने अपना हस्ताक्षर नहीं किया है। अब राजभान पर सभी की नजर टिक गई है।

