डीसीए कोर्स में प्रशिक्षित 60 छात्र-छात्राओं की बीच किया गया प्रमाण-पत्र का वितरण

ओरमांझी: इन्फोटेक एजुकेशन सेंटर सिलदिरी ने ओरमांझी के चकला मोड़ स्थित अपने क्रेस्ट हाउस प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया।समारोह में डीसीए कोर्स में प्रशिक्षित 60 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।समारोह की सफलता में अध्यक्ष सह परियोजना निदेशक धनेश कुमार,सचिव सह सीईओ खुर्शीद आलम,कोषाध्यक्ष तारिक अल्तमस,प्रशिक्षक मुसद्दीक,शाहनवाज व,फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मौके पर सीईओ खुर्शीद आलम ने इन्फोटेक एजुकेशन सेंटर सिलदिरी संस्था में महिलाओं के लिए निश्शुल्क कौशल विकास पाठ्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि इस के तहत 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं और युवतियों को विशेष रूप से आगामी तीन माह तक मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।कहा कि ये पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(पीएमकेवीवाई) 4.0 के माध्यम से कराया जाएगा।इस के अंतर्गत स्क्वैश और जूस प्रोसेसिंग,तकनीशियन(जूस मेकर),पारंपरिक हैंड एम्ब्रोइडरर (सिलाई कढाई),जूट उत्पाद सिलाई ऑपरेटर (सिलाई कढ़ाई) का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस के लिए नामांकन जारी है।संस्थान ने आह्वान किया है कि इच्छुक महिलाएं एवं युवतियां अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक अपना नामांकन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *