केंद्र सरकार की योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का खूंटी में शुभारंभ

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर आदिवासियों के सशक्तिकरण की पहल हेतु केंद्र सरकार की नई महात्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का भगवान बिरसा मुंडा की कर्म भूमि खूंटी में शुभारंभ हुआ। इस अभियान को सफल बनाने के निमित समेकित जनजातीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी श्याम नारायण राम, निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मौके पर डीडीसी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान झारखंड क्षेत्र से उलगुलान का बिगुल फूंकने वाले भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर आरंभ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय बहुल क्षेत्र खूंटी के लिए हर्ष एवं गर्व की बात है। इस योजना को वर्ष 2029 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में व्याप्त अंतराल को समाप्त करके जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित आदिवासी विकास की तमाम योजनाएं समाहित है। उन्होंने उक्त योजना के सफल संचालन व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य योजना तैयार कर सभी विभागों के पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाना है। सभी पात्र जनजातीय परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाएगा। और उनके गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। अधिक से अधिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की सेवा ली जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों के बुनियादी ढांचे में सुधार, स्थानीय शैक्षिक संसाधनों को विकसित एवं नामांकन करने और उसे बनाए रखने को बढ़ावा देने हेतु पीएम-श्री स्कूलों की तर्ज पर उन्नयन हेतु छात्रावासों, आदिवासी स्कूलों, सरकारी आवासीय विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना उक्त अभियान का उद्देश्य है।
कार्यशाला में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संचालित किये जाने विविध कार्यां की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के लाभ को एक अभियान की तरह जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत जिला के सभी प्रखंडों के 403 गावों में रहने वाले 52,732 जनजातीय परिवारों को लाभ देने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन योजनांतर्गत गृह-प्रवास इकाइयों को प्रोत्साहित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *