केंद्र सरकार जानबूझकर हेमंत सोरेन को कर रही परेशान : संजय साजन
कोडरमा । राज्य के आदिवासी समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर परेशान
कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ
ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। उक्त
बातें झामुमो कोडरमा जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से हैं और अपनी स्वच्छ छवि बनाने में कामयाब रहे हैं । लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बन चुके हेमंत सोरेन बेदाग हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जानबूझकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने के लिए
ईडी का सहारा लिया। आरोप लगाया कि पहले तो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई । विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन गठबंधन के विधायकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा को करारा जवाब दिया। केंद्र सरकार जब हर साजिश पर विफल हो गई, तब ईडी के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जबरन जमीन घोटाला मामले में फंसाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर कहा था कि उनके
खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अगर सबूत दिखा दे तो राजनीति छोड़ देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि जमीन मेरी नहीं है, फिर भी मेरे नाम से जमीन दिखाकर ईडी से परेशान किया जा रहा है । श्री साजन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज का स्वच्छ छवि तथा लोकप्रिय राजनेता के रूप में कामयाब हेमंत सोरेन बेदाग होकर बाहर आएंगे। आदिवासी समाज भाजपा के इस घिनौना हरकत का समय पर जवाब देंगे।