न्यू कॉलोनी अरगड्डा के समीप अवैध खनन रोकने के लिए सीसीएल ने चलाया अभियान
गिद्दी। न्यू कॉलोनी अरगड्डा स्थित कब्रिस्तान मोहल्ला के समीप अवैध खनन रोकने के लिए सीसीएल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. कोयला खनन को रोकने हेतु खनन स्थल तक पेलोडर द्वारा सुरक्षा विभाग की टीम को पहुंचने के लिए पेलोडर से सड़क बनवाने का काम किया जा रहा है। सुरक्षा विभाग ने बताया कि सुगम रास्ता बन जाने से अवैध खनन मुहानो तक पहुंचकर पेलोडर से डोजरिंग कर मुहाने को बंद कराया जाएगा। सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त काम को किया जा रहा है। मौके पर टीम में सीसीएल सिरका सुरक्षा प्रभारी पूरन मुंडा, जीएम यूनिट प्रभारी भैयालाल, ओभरमैन संतोष सिंह, गार्ड आतिश, जीएम यूनिट के शंकर कुमार होमगार्ड और पीसीआर जवान उपस्थित थे।

