नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू से CBI कल पूछताछ करेगी
पटना/नई दिल्ली : नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर कल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से CBI दिल्ली में पूछताछ करेगी। इससे पहले आज सोमवार सुबह ही CBI की टीम ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक CBI ने आज जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ की। पूछताछ खत्म होने के बाद राबड़ी देवी जब विधान परिषद के लिए जा रही थीं, तब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया तो वे भड़क गईं। उन्होंने कहा कि CBI आई तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा CBI आते रहती है।
बता दें कि इस घोटाले को लेकर में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

