जन शिकायत निवारण कोषांग से प्राप्त आवेदनों के लंबित मामलों का ससमय करें निपटारा: उपायुक्त
लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को जन शिकायत निवारण कोषांग / जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों की समीक्षात्मक बैठक का अयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निष्पादन की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करना ही जन शिकायत निवारण का उद्देश्य है। जन शिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें एवं शिकायत के निष्पादन की सूचना शिकायतकर्ता को मिले, ताकि लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बनी रहे।
उप विकास आयुक्त कार्यालय से संबंधित आए शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त से लंबित मामलों की जानकारी ली एवं शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाते हुए सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के क्रम में प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की जानकारी लेते हुए लंबित मामलों का उपायुक्त ने जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत निवारण में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लंबित मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत कोषांग को निर्देश दिया गया कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं का निष्पादन यथाशीघ्र की जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत निवारण कोषांग श्रेयांश ,वीडियो कांफ्रेंसिंग से अन्य पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

