एमजीएम कॉलेज में करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन
पटना: एमजीएम कॉलेज कंकड़बाग पटना के सभागार में नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा युवाओं के लिए कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम में एजोन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री जितेंद्र कुमार झा ने युवाओं को अपने कंपनी के द्वारा भारत सहित अन्य देशों में भी रोजगार पर बृहद संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के ह्यूमन रिसोर्स श्री विक्रम वीर वर्मा एवं सुश्री रूही संजना ने उपस्थित युवाओं को अपने बैंक में प्लेसमेंट के संदर्भ में जानकारियां दी। जिला उद्योग केंद्र पटना के जिला रिसोर्स पर्सन श्री संतोष कुमार ने उद्योग विभाग बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी दिया। कंडेंस एसीईओ प्राइवेट लिमिटेड के ह्यूमन रिसोर्स पर्सन श्री प्रकाश कुमार एवं श्री राजू कुमार ने अपने कंपनी में कॉलेज के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए बातें की। श्रम शक्ति की सचिव श्रीमती उषा तिवारी ने खासकर लड़कियों को स्वरोजगार अपनाने एवं विभिन्न कंपनियों में अपनी सहभागिता के लिए जोर शोर से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमितेश कुमार ने इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए काफी अच्छे तरीके से तैयारी की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। एमजीएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर तुषार आर्या नेवी बच्चों को बहुत सारी जानकारियां दी और विभिन्न क्षेत्रों में मैनेजमेंट के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक उत्थान के सचिव श्री अंकेश कुमार ने किया और उपस्थित युवाओं को उद्योग लगाकर रोजगार सृजन करने पर विशेष जोर दिया ताकि समाज में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या में कमी आ सके। और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों से आए संदर्भ व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।