सीएम से मिले केयर इंडिया के सीईओ
रांची। झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज केयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ ) मनोज गोपाल कृष्ण ने शिष्टाचार मुलाकात की । उन्होंने राज्य के विकास और जनता के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि केयर इंडिया राज्य में विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है । राज्य सरकार के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में निपुण भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी केयर इंडिया सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छुक है। । मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में केयर इंडिया को सरकार की ओर से सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे , सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा और केयर इंडिया की श्रीमती निधि देशमुख और डॉ गीता वर्मा मौजूद थी।

