क्या आइएएस पूजा सिंघल के पति बन सकते है सरकारी गवाह, निशिकांत दूबे का ट्वीट से बढ़ी सियासी हलचल
रांचीः गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे एक पर एक ट्वीट किए जा रहे हैं। उन्होंने एक ट्वाट कर सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है। अपने ट्वीट में कहा है कि क्या पूजा सिंघल और उनके पति सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि अगर सभी नेता का नाम सामने आ जाए तो जेएमएम के एक विधायक भी विधानसभा में नहीं बैठ पाएंगे। बताते चलें कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा अभी भी केवल पूछताछ का ही सामना कर रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं.
इसकी बजह यह है कि आइएएस पूजा सिंघल ने जितने भी कारनामे किए हैं, उसमें कहीं न कहीं अभिषेक झा भी बराबर के भागीदार रहा है. . ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं. इसको लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है।

