नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लूरोसिस कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन
रामगढ़: शुक्रवार को सिविल सर्जन रामगढ़, डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा में एक दिवसीय स्क्रीनिंग कैम्प एंड स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार ने उपस्थित सभी को फ्लोरोसिस बीमारी के लक्षण, कारण एवं बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अन्य स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों जैसे एनीमिया मुक्त भारत, रास्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टी०बी० मुक्त भारत, प्लस पोलियो एवं तम्बाकू नियंत्रण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मौके पर कुल 150 बच्चों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 33 संदिग्ध बच्चों का यूरिन जांच लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया जिनमे 24 बच्चे फ्लोरोसिस से पीड़ित पाए गए और आगे की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के सहयोग से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे जिससे कि फ्लोरोसिस जैसी लाइलाज बीमारी को रोका जा सके।
मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी डॉ सविता वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट डॉ पल्लवी कौशल सहित अन्य उपस्थित थे।

