विकसित भारत कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के बारकुली व तोरपा पश्चिमी एवं कर्रा के घुनसुली व जुरदाग के पंचायत भवन में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कर्रा के जुरदाग एवं तोरपा के बारकुली व तोरपा पश्चिमी पंचायत के आयोजित शिविरों में पहुंचकर हमारा संकल्प विकसित भारत के खूंटी जिला प्रभारी पदाधिकारी श्री रवि कुमार वर्मा शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा ‘‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को तड़ से उखाड़ फेकेंगे। देष की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देष की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे‘‘ की षपथ दिलाई गई।
आयोजित शिविर में खूंटी जिला प्रभारी ने केंद्र सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने संबधित अधिकारियों से पात्र अभ्यर्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने की दिषा में आवष्यक कार्रवाई करने का निर्देष दिया।
शिविरों में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की अपील गयी। कार्यक्रम के दौरान हमारा संकल्प विकसित भारत से संबंधित पंपलेट एवं कैलेंडर का वितरण किया गया। मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन कर लोगों को सरकार की योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया गया। तोरपा के बारकुली में आयोजित शिविर में कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं मुखिया श्रीमती प्रतिमा तिड़ू द्वारा कंबल का वितरण किया।
हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत आयोजित षिविरों में संबंधित पंचायत के मुखिया सहित पंचायत के महिला-पुरुष अन्य मौजूद थे।