कैबिनेट का फैसला: राज्य सरकार के कर्मियों और पेंशन धारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि
रांची। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों और पेंशन धारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान में 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ता के दरों में अभिवृद्धि की गई है अब महंगाई भत्ता 189 से 196 फ़ीसदी कर दिया गया है। वही कैबिनेट की बैठक में 14 नियमावली यों में संशोधन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई झारखंड उत्पाद लिपिक संवर्ग संशोधन नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई झारखंड अंकेक्षक संवर्ग नियमावली 2015 के कंडिका दो एवं तीन के प्रारूप में संशोधन की स्वीकृति दी गई वाणिज्य कर विभाग लिपिकीय सेवा संवर्ग नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच रिटायर कर्मियों के उपादान एवं उपार्जित अवकाश के भुगतान की स्वीकृति दी गई झारखंड उत्पाद अधीनस्थ सेवा संवर्ग संशोधन नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा डिप्लोमा तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर संचालन संशोधन नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा आशुलिपिक ग्रेड नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई उद्योग निदेशालय एवं जिला उद्योग केंद्र में उद्योग विस्तार पदाधिकारी संवर्ग के कर्मियों की भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई झारखंड राज्य हस्तशिल्प अधीनस्थ तकनीकी संवर्ग नियमावली 2013 में संशोधन की स्वीकृति दी गई झारखंड राज्य हथकरघा तकनीकी संवर्ग नियमावली 2013 में संशोधन की स्वीकृति दी गई राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना हेतु प्रीमानिधि गठन एवं राज्य योजना अंतर्गत संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मार्ग निर्देश में संशोधन की स्वीकृति दी गई।